
Untitled
- akpnews48
- Nov 3, 2023
- 1 min read
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव मुश्किल में फंस गए हैं. दरअसल एल्विश के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर क्लब और पार्टियों में सांपों की बाइट प्रोवाइड कराने समेत कईं गंभीर आरोप लगे हैं. जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 49 में PFA की टीम ने पार्टी में रेड डालकर कोबरा सांप, सांपों का ज़हर बरामद किया है. साथ ही 5 लोग भी अरेस्ट किए हैं.
Comments